आरोपियों से अब तक जिला पलवल में की गई आधा दर्जन वारदातों का हुआ खुलासा सैकड़ों की संख्या (108) में धोखाधड़ी में प्रयोग किए गए व पीड़ितों के बदले गए एटीएम कार्ड बरामद हथीन/माथुर : सीआईए प्रभारी न
रीक्षक विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि रणजीत सिंह पुत्र गुदीराम निवासी कृष्णा कलोनी पलवल से गत 13 जुलाई 2022 को अलावलपुर चौक पंजाब नेशनल शाखा पर लगे एटीएम से पैसे की निकासी के दौरान चकमा देकर एटीएम कार्ड बदल 80 हजार निकाल लिए, जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मु0न0- 645 दिनांक 13-07-2022 धारा 379, 420 आईपीसी थाना कैम्प पलवल में पंजीबद्ध किया गया था। उन्होंने बताया कि अक्सर हो रही इस प्रकार की वारदातों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल आईपीएस ने आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी दिशा निर्देश दिए। जिन के अनुरूप कार्य करते हुए स्टॉफ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मेहर चंद के नेतृत्व में गठित टीम ने गत 9 अगस्त 2022 को वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों सलीम पुत्र कुल्लू जाति सक्का निवासी घाघोट, अब्बास पुत्र जमाल जाति मेव निवासी गोपीखेडा, राशिद पुत्र हमीद जाति अब्बासी निवासी गांव सौफता को अलग-अलग कुल 91 एटीएम कार्ड एवं 1 स्वाइप मशीन सहित धर दबोचा था। आरोपियों से रुपए की बरामदगी हेतु एवं अन्य वारदातों का खुलासा करने हेतु पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सलीम से ₹6500 एवं सात अन्य एटीएम कार्ड आरोपी राशिद से ₹6000 एवं चार अन्य एटीएम कार्ड तथा आरोपी अब्बास से ₹4200 एवं छह अन्य कार्ड भी बरामद किए गए। इस प्रकार अब तक आरोपियों से कुल 108 एटीएम कार्ड बरामद किए जा चुके हैं। आगे जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए ने बताया कि आरोपियों ने रिमांड अवधि के दौरान शहर पलवल एवं थाना कैंप पलवल क्षेत्र अंतर्गत 6 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। जिनमें से एक पीड़ित जगदीश चन्द पुत्र स्व0 प्रेमराज निवासी ग्राम धामाका थाना सदर पलवल की शिकायत पर थाना शहर पलवल में दर्ज अभियोग संख्या 49/2022 मे HDFC बैंक पलवल के ATM से पैसे निकासी के दौरान उसका एटीएम कार्ड बदल 48000/- रूपये निकालने बारे में कार्रवाई करते हुए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर पुनः लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की पूरी संभावना है। इनसे पीड़ित के ठगे गए ₹48000 बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।
Comments