जो पुस्तक मेलों तक नही पुहचपात उन तक पहुचेगा पुस्तक न्यास वाहन : डा. सुभिता ढाका खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल नूंह 12 अगस्त : जिला सचिवालय नूंह में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का वाहन पहुंचा। जिस
में विभिन्न महानुभावों के जीवन पर आधारित पुस्तकों के अलावा अनेक दूसरे विषयों पर आधारित पुस्तकें भी शामिल है। इस वाहन पुस्तकालय का उद्घाटन करती हुई अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका ने कहा कि ज्ञान एक सतत सीखने की प्रक्रिया है। मानव पुस्तकों से मानव आजीवन सीखता रहता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकें मनुष्य के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। पुस्तक को पढक़र कि मनुष्य महान बनता है और सफलता की शीर्ष तक पहुंचता है। एडीसी ने कहा कि पुस्तक ज्ञान का भंडार है जो जितना ज्ञान का भंडार प्राप्त करना चाहता है वह पुस्तकों के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक कर्नल युवराज मलिक ने कहा कि न्यास द्वारा समय-समय पर पुस्तक मेलों का आयोजन किया जाता है। लेकिन जो किसी कारणवश पुस्तक मेलों तक नहीं पहुंच पाते हैं, न्यास का वाहन पुस्तकालय को भेजा जाता है ताकि वे अपनी मनपसंद पुस्तकें खरीद कर पढ़ सके। उन्होंने कहा कि न्यास के वाहन पुस्तकालय में छोटे बच्चों के लिए नैतिकता व चित्रों पर आधारित पुस्तकें हैं। इसके अलावा देश के वीर सैनिकों की शौर्य गाथा पर आधारित पुस्तक की भी है। इनको पढक़र हम अपने देश की सेना पर गर्व महसूस करते हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़, वाहन पुस्तकालय प्रभारी अधिकारी रोहित कुमार, एफएलएन की संयोजक कुसुम मलिक, प्रेमचंद, सतीश कुमार व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।
Comments