डॉक्टरों की घोर लापरवाही के कारण एक ही घर से 3 दिन के अंदर 2 बच्चों की उल्टी दस्त के कारण हुई दर्दनाक मौत। खोजी एनसीआर / साहून खांन नूह स्थित शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज 700 करोड रुपए की लाग
से बनी बिल्डिंग एक सफेद हाथी की तरह दिख रही है। यहां पर तैनात डॉक्टर घोर लापरवाही कर रहे हैं। ताजा मामला नूंह खंड के गांव मालब का सामने आया है, एक ही घर से बीते 3 दिनों के अंदर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चों के परिजनों से बात की जाए तो उनका कहना है इमरजेंसी में तैनात डॉ०पवन की लापरवाही के कारण सुफियान पुत्र आकिल उम्र 2 वर्ष फराना पुत्री इमरान उम्र 2 वर्ष को निवासी मालब की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि उन्हें हल्की उल्टी दस्त थे परिजन उन्हें ईलाज के लिए शहीद हसन खां मेवाती कॉलेज नल्हड़ ले गए वहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों द्वारा बार बार कहने पर भी किसी प्रकार कि कोई जिम्मेवारी नहीं निभाई गई जिसके कारण दोनों बच्चे हल्की बीमारी से लड़ते-लड़ते जिंदगी से जंग हार गए। इस बड़ी घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है उन्होंने जिला प्रशासन से लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है ताकि किसी अन्य परिवार के बच्चों के साथ इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटे। इतना ही नहीं शहीद हसन खां मेवाती कॉलेज नल्हड़ अब से पहले भी डॉक्टरों की लापरवाही को लेकर विवादों में रहा है।
Comments