खोजी/सुभाष कोहली कालका। आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव बलवान ठाकुर ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब तो हिंदुस्तान में अंग्रेजों वाले काले कानून लागू हो गए हैं, जैसे दूध दही आटा सब के ऊपर
टैक्स और सरकार अपना नुकसान खुद कर रही है। कालका तहसील में हर प्रकार की रजिस्टरियों को बंद करके सरकार अपने खजाने को खुद खाली कर रही है। सारा रेवेन्यू खत्म हो रहा है क्योंकि लोग पावर ऑफ अटॉर्नी अलग राज्य से बनवाकर अपना काम चला रहे हैं। रोजगार देने की बात करती है सरकार, लेकिन जो काम कर रहे हैं प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ सेल परचेज का छोटे-मोटे कमीशन एजेंट सभी का रोजगार छीन लिया इस सरकार ने। जिसके पास 1000 गज जमीन है और उसने अपनी लड़की या लड़के की शादी करनी है तो 100 गज भी नहीं बेच सकता, यह काला कानून लागू होता है उसके ऊपर। उसको सारी ही जमीन बेचनी पड़ेगी। सबका रोजगार छीन लिया है, पहले इन्होंने सूरजपुर फैक्ट्री छीनी, फिर एचएमटी फैक्ट्री छीनी, अब रियल एस्टेट का काम सारा छीन लिया है। हल्का कालका के सभी लोगों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया इस सरकार ने। इनके काले कानूनों की वजह से आज हर घर में हाहाकार मची हुई है, रोजगार नाम की चीज नहीं रही। आम आदमी पार्टी जल्द ही तहसील पर प्रदर्शन करेगी। हम तहसील का घेराव करेंगे और सरकार से अनुरोध करते हैं यह काले कानून लगाने बंद करे। लोगों को रोजगार देने का काम करे ना कि रोजगार छीनने का। इस मौके पर रोहित बत्रा, अमनदीप शर्मा, अमित दशरथ, योगेश्वर शर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments