आमजन को चाइना डोर से होने वाले नुकसान के बारे किया जागरूक हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पलवल में चाइना डोर (चाइनीज मांझा) के भंडारण बिक्री व इस्तेमाल
पर पूर्णतया प्रतिबंध है। पतंग उड़ाने के लिए प्रयोग की जाने वाली पाबंदीशुदा प्लास्टिक चाइना डोर की बिक्री को रोकने के लिए पलवल पुलिस द्वारा शहरी एवं ग्रामीण एरिया और मुख्य बाजारों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा जिले के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के बाजारों में प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री को रोकने तथा अवैध रूप से चाइना डोर की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश किए गए हैं। इस पर आज बुधवार को पुलिस की टीमों ने अपने संबंधित थाना के एरिया में प्रतिबंधित चाइना डोर की तलाश में छापामार कार्रवाई की। थाना शहर प्रबंधक निरीक्षक राजवीर सिंह एवं थाना प्रबंधक यातायात पलवल निरीक्षक हरि सिंह ने पलवल अंतर्गत तो वहीं थाना प्रबंधक होडल निरीक्षक अनूप सिंह ने होडल क्षेत्र में इस बारे विशेष छापामारी की। नौजवानों व बच्चों द्वारा पतंग उड़ाने के लिए धागा डोर का प्रयोग न करके प्लास्टिक चाइना डोर का प्रयोग किया जाता है। यह चाइना डोर पशु-पक्षियों के लिए ही नहीं बल्कि इंसानों के लिए भी बहुत नुकसानदेह और कई बार जानलेवा भी साबित हो चुकी है। चाइना डोर के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को मद्देनजर रखते हुए छापामार कार्रवाई की जा रही है। नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे अपने बच्चों को प्लास्टिक चाइना डोर का प्रयोग न करने दें। कहीं बिक रही हो प्रतिबंधित चाइना डोर तो करें पुलिस को सूचित- एसपी पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रतिबंधित चाइना डोर के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है। जिले में चाइनीज डोर की बिक्री व भंडारण पर रोक लगाई गई है। स्थानीय पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइना डोर की अवैध रूप से बिक्री करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। चाइनीज डोर के खिलाफ पुलिस की तरफ से चल रहे व्यापक स्तर पर अभियान के तहत कई स्थानों पर छापे मारे गए। कहीं भी प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री हो रही है तो उसके संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचित करें। कोई भी नागरिक प्रतिबंधित प्लास्टिक चाइना डोर की बिक्री के बारे में सूचित करेगा तो उसका नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। चाइनीज डोर रखने व बेचने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
Comments