हथीन/माथुर : राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में आज जिला पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों ने हाथो में तिरंगा झण्डा लेकर शहर क्षेत्र में ब्राह्मण धर्मशाला से आगरा चौक तक
तथा थाना गदपुरी क्षेत्र में आरोही पब्लिक स्कूल से गदपुरी गांव मोड़ तक “हर घर तिरंगा यात्रा” अभियान के तहत स्थानीय व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चों के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत बड़े सम्मान के साथ तिरंगा यात्रा रैली निकाली तथा हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर संदेश दिया। इस मौके पर राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान एक जन आंदोलन है और प्रत्येक देशवासी को इससे जुड़ना चाहिए । उन्होंने बताया कि जिलावासियों द्वारा भी पूरी धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा और कहा कि हर व्यक्ति के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों की छत, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, औद्योगिक ईकाईयो व सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को इसमें भाग लेने की जरूरत है और इसमें हर नागरिक को जोडऩे के लिए सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ व अन्य संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के हर घर पर तिरंगे झंडे के एक साथ नजर आने से राष्ट्रीय एकता के साथ-साथ सामाजिक सद्धभावना और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में विशेषकर युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, ताकि समाज में राष्ट्र के प्रति एक नया जोश नजर आए। इस अवसर पर निरीक्षक राजबीर सिंह प्रबंधक थाना शहर, निरीक्षक सुरेंद्र कुमार प्रबंधक थाना कैंप, प्रबंधक थाना यातायात निरीक्षक हरी सिंह एवं निरीक्षक मोहम्मद इलियास प्रबंधक थाना गदपुरी, रैली में शामिल हुए सभी संबंधित स्कूली बच्चे एवं स्टाफ सहित पलवल पुलिस के अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
Comments