आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मिंडकोला के सरकारी स्कूल में किया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Khoji NCR
2022-08-10 10:29:13

हथीन/माथुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की लगातार चल रही गतिविधियों के दौरान आज क्विज अर्थात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

स प्रतियोगिता में मुख्य रूप से चार टीमों ने भाग लिया-शहीद भगत सिंह टीम, चंद्रशेखर आजाद टीम, राजगुरु सुखदेव टीम और नेताजी सुभाष चंद्र बोस टीम। नोडल ऑफिसर केशव यादव के सानिध्य में राजनीति विज्ञान प्रवक्ता नरेंद्र कुमार ने प्रतियोगिता का संचालन किया। इसमें देश को स्वतंत्र कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, देश के संविधान और कानून से संबंधित अनेक प्रश्न पूछकर टीम के सदस्यों, दर्शक विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को अनेक महत्वपूर्ण सूचनाओं से लाभान्वित किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस टीम प्रथम और चंद्रशेखर आजाद टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए प्राचार्य सतीश कुमार ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चारों टीमों और तैयारी कराने वाले प्रवक्ता नरेंद्र कुमार को विशेष रूप से बधाई दी तथा समस्त छात्र-छात्राओं को और अध्यापकों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और हर घर झंडा अभियान के तहत सभी की भूमिका को सशक्त बनाने तथा 10 अगस्त 2022 को होने वाली अध्यापक-अभिभावक बैठक के दौरान अध्यापकों को समस्त अभिभावकों को हर घर तिरंगा लहराने के अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष रुप से दिशा निर्देश दिए। आज की आजादी के अमृत महोत्सव संबंधी गतिविधियों को पूरा करने में विशेष रूप से संस्कृत प्रवक्ता राजबाला और गणित प्रवक्ता संदीप का सक्रिय योगदान रहा।

Comments


Upcoming News