रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स का प्रशिक्षण सेमिनार स्थानीय होटल में हुआ आयोजित।

Khoji NCR
2022-08-10 10:27:21

खोजी/नीलम कौर कालका। रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स द्वारा प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। क्लब के प्र

ान रोटेरियन दलजीत राय मेहरा ने सबका स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट किया। रोटेरियन प्रदीप कुमार ने क्लब ट्रेनर रोटेरियन शशि गुप्ता का स्वागत किया तथा रोटरी क्लब, स्थानीय स्तर से कैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत है, उस पर विचार सांझा किए गए। रोटेरियन सुनील कौशल ने रोटरी के ऐतिहासिक पक्ष तथा रोटरी फाउंडेशन के बारे में सभी को अवगत करवाया। रोटेरियन मनीष उप्पल ने वित्तीय प्रबंधन को स्पष्ट किया। रोटेरियन हिमांशु खोसला ने रोटरेक्ट, इंटरेक्ट तथा युवा कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की। क्लब ट्रेनर रोटेरियन शशि गुप्ता ने सभी के विचारों की सराहना की। उन्होंने रोटरी अंतरराष्ट्रीय थीम (2022-23) रोटरी की कल्पना करो, सात सेवा कार्य क्षेत्रों को स्पष्ट करते हुए अंतर्राष्ट्रीय नवनिर्वाचित अध्यक्षा जेनिफर जॉन्स के विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि हम सब मिलकर उस बदलाव की संभावनाओं की कल्पना करें जो हम रोटरी की शक्ति का प्रयोग करके, सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए कर सकते है। इस वर्ष के प्रतीक चिन्ह के बारे में भी विस्तार से बताया गया। असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन नवीन गुप्ता ने अपने विचार सांझा किए तथा कल्ब ने उन्हें पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स के सदस्य रोटेरियन राजकुमार शर्मा, रोटेरियन ललिता मेहरा, रोटेरियन अरुणा कांडा, रोटेरियन दीप्ति दुआ, रोटेरियन भूषण मदान आदि सदस्यों ने इस सेमिनार को अत्यंत जानकारी पूर्ण तथा उपयोगी बताया। क्लब सचिव रोटेरियन जीवन ज्योति ने इस सेमिनार के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए कल्ब प्रशिक्षक रोटेरियन शशि गुप्ता तथा अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रोटेरियन कुलबीर सिह राणा ने भी कल्ब की सदस्यता ग्रहण की जिसका सभी ने हार्दिक स्वागत किया।

Comments


Upcoming News