तिरंगे के साथ रिश्ता और मजबूत करेगा हर घर तिरंगा अभियान : डीसी

Khoji NCR
2022-08-09 10:53:57

नल्हड़ मेडिकल कालेज में हर घर तिरंगा थीम पर हुआ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन खोजी एनसीआर /साहून खांन - डीसी अजय कुमार ने की जन-जन से हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढक़र भा

गीदारी करने की अपील - हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक स्थल शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज पर सजा सांस्कृतिक मंच नूंह, 09 अगस्त : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान जन जागरूकता मुहिम के साथ प्रभावी ढंग से चल रहा है। अभियान के तहत ऐतिहासिक स्थलों पर सांस्कृतिक मंच सज रहे हैं और आमजन को आजादी की गौरव गाथा से अवगत कराते हुए आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड़ में सजा सांस्कृतिक मंच : हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को ऐतिहासिक स्थल शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड़ में सांस्कृतिक मंच सजा। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा सहित जिला प्रशासन की संयुक्त भागीदारी के साथ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी अजय कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। तिरंगे के साथ हर घर तिरंगा अभियान करेगा रिश्ता मजबूत : डीसी हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि डीसी अजय कुमार ने कहा कि तिरंगा देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। इस अभियान के माध्यम से हमारा तिरंगे के साथ रिश्ता और मजबूत होगा और लोगों में देशभक्ति की भावना भी बढ़ेगी। डीसी ने आमजन से हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढकऱ भागीदारी करने की अपील करते हुए कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ को विशेष बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान को शामिल करते हुए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों में अपार उत्साह है। उन्होंने कहा कि भारत मां को वीरों की जननी कहा जाता है। इस धरती पर कई ऐसे वीर सपूत हुए हैं, जिन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए इस देश को आजाद कराने के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस देश की आजादी के लिए अंतिम सांस तक लड़े और इस तरह से लड़े कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में वे अमर हो गए। उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि नूंह जिला वीरों की भूमि है और आजादी से पूर्व अनेक ऐसे गौरवमयी क्षणों का साक्षी जिला बना है। हर घर तिरंगा थीम पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज शिव स्तुति ʻʻतू राजा की राजदुलारी में सिर्फ लंगोटे वाला हूंज्ज् की प्रस्तुति के साथ हुआ। नल्हड़ मेडिकल कालेज के छात्र तरुण व वभैव ने प्यानों पर ʻʻऔ देश मेरे तेरी शान पे सदके, कोई धन है क्या तेरी धूल से बढ़ के ʼʼ की प्रस्तुति ने दर्शकों ं का मन मौह लिया। चंद्रपाल द्वारा सुभाष चंद्र के जीवन पर रागनी, मोनटी शर्मा की टीम द्वारा ʻʻ भारत में स गजब हौंसला पर्वत से टकराने का सोने भर की फसल उगादे यो किसान हरियाणा काʼʼ पंडित लख्मी चंद की टेक चुन्दरीया मेरी मौको ऐसी रंगादे मेरे वीर भारत माता की जय देश भक्ति के गीतों से ओतप्रोत प्रस्तुतियों को देखकर दर्शकों ने जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम के नारे लगाकर गुंजायमान किया। मेडिकल कालेज के छात्र व छात्राओं अपनी भागीदारी करते हुए कार्यक्रम के समापन अवसर पर राष्टï्रगान गाया। इसके उपरांत मेडिकल कालेज के छात्र, छात्राओं व कालेज के निदेशक डा. पवन गोयल, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, बीजेपी के जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल की अगुवाई में तिरंगा यात्रा भी निकाली। फोटो कैप्शन : शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड़ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीसी अजय कुमार, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, मेडिकल कालेज के निदेशक डा. पवन गोयल, नरेन्द्र पटेल। फोटो कैप्शन : तिरंगा यात्रा निकालते हुए सीईओ प्रदीप अहलावत, डा. पवन गोयल, नरेन्द्र पटेल व मेडिकल के छात्र व छात्राएं।

Comments


Upcoming News