सीआईए ने लाखों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ गांजा को दो तस्कर सहित बरामद कर मादक पदार्थ तस्करी के मंसूबों पर फेरा पानी

Khoji NCR
2022-08-09 09:52:50

रायपुर छत्तीसगढ़ से लाया गया 64.200 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 20 लाख रुपए है हथीन/माथुर : प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए सज्जन सिंह डीएसप

ने बताया कि एन्टी-नारकोटिक सैल टीम राजेश दुग्गल पुलिस कप्तान पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लगातार मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने में कामयाब चली हुई है और लगातार मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कस रही है। इसी कड़ी एंटी नारकोटिक्स सेल कार्यवाहक प्रभारी उपनिरीक्षक अनीश खान के नेतृत्व में 8 अगस्त 2022 को स्टाफ में तैनात सहायक उप निरीक्षक सूबे सिंह को मादक पदार्थ तस्करी के सम्बंध में सूचना प्राप्त हुई कि दो मादक पदार्थ तस्कर कैन्टर नम्बर यू.पी. 80 डी. टी 8403 में गांजा को लेकर मथुरा की तरफ से होडल की तरफ आयेगें । सूचना ठोस होने पर टीम ने सी.आई.ए. स्टाफ सामने उजीना ड्रेन एन0एच0 19 होडल पर बरीगेट लगाकर नाका बन्दी शुरू की। जो करीब 40 / 50 मिनट बाद गाड़ी कैंटर कोसी की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे टाईट नाका बन्दी कर दो मादक पदार्थ तस्करों सहित गाडी को काबू किया। कैन्टर चालक की पहचान सूरज पुत्र हंसराज निवास बिजाहरी पोस्ट ब्योही, थाना राया जिला मथूरा उत्तर प्रदेश तथा दूसरे की पहचान संदेश पुत्र विरेन्द्र सिह निवासी अनोडा थाना राया जिला मथूरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आगे डीएसपी ने बतलाया कि राजपत्रित अधिकारी/ नोडल अफसर बृज किशोर राजकिय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय बहीन की मौजूदगी में कैंटर की तलाशी ली गई तो कैन्टर के फर्स के उपर जगह बनाकर टीन सैड लगाकर टीन सैड के नीचे 23 पैकेट गांजा बरामद हुए, जिनमें मादक पदार्थ भरा हुआ था। जिन्हें 4 प्लास्टिक कट्टों में डाला गया।सभी पैकेटो का इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर वजन किया गया तो उनमें से 64.200 KG गांजा पतती को बरामद किया गया। आगे जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि कैंटर व बरामद मादक पदार्थ गांजा पत्ती को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना होडल में अभियोग संख्या 391/2022 पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों का पिछला अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क का पता लगाये जाने के लिये आरोपियों को रिमांड पर लिया जायेगा।

Comments


Upcoming News