खोजी/नीलम कौर कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्
म के अंतर्गत विद्यार्थियों ने काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की शान है हमारा राष्ट्रीय ध्वज। हमारे देश के महान और गौरव का प्रतीक है तिरंगा। यह अभियान हमारे दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है प्राचार्या ने प्रत्येक विद्यार्थी और महाविद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने देशभक्ति से परिपूर्ण कविताएं सुनाई। हर मन में हो तिरंगा, नहीं यह ध्वज मात्र, है यह स्वाभिमान, शोर्य ज्ञान का प्रतीक, है बना रंग केसरिया, अमृत महोत्सव का काल, है यह कालजयी काल, जाने देश के नौनिहाल, बलिदान का वह घड़ा। प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेस कमेटी की प्रभारी प्रो. नीना शर्मा और सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु और एन. एस. एस. की इंचार्ज प्रोफेसर डॉ इंदु के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।
Comments