शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, किया पांडव राज युधिष्ठिर द्वारा निर्मित शिवलिंग पर जलाभिषेक। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । सावन माह के अंतिम सोमवार को ऐतिहासिक पांडव कालीन
शिव मंदिर पर बने शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां के ऐतिहासिक पांडव कालीन शिवमंदिर पर हजारों शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर धर्मलाभ कमाया। सावन का आखिरी सोमवार होने की वजह से सुबह से शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से श्रद्धालुओं में उमंग व उत्साह देखा गया। वहीं फिरोजपुर झिरका में इस अवसर पर कई जगह धार्मिक आयोजन व भंडारों का आयोजन शहर व मनोकामना पूर्ण होने पर शिव भक्तों द्वारा किया गया। जहां हजारों भक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया। बता दें कि श्रावण मास महीने का प्रत्येक सोमवार बेहद शुभ और बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। सावन के प्रत्येक सोमवार को अरावली की वादियों में पांडव राज युधिष्ठिर द्वारा निर्मित ऐतिहासिक शिवलिंग पर, हजारों की संख्या में शिव भक्त हरियाणा सहित अन्य राज्यों से जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं । सावन के चौथे सोमवार को भी शिवालयों पर भोले के भक्तों का तांता लगा रहा। शिवमंदिर विकास समिति के प्रधान अनिल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को हजारों की संख्या में दूरदराज किसी वक्त श्रद्धालु यहां कर जलाभिषेक करते हैं लेकिन सावन के अंतिम सोमवार होने के चलते प्रातः से ही मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में शिव भक्तों का आवागमन लग रहा। वही भक्तों द्वारा भी आने वाले भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का जगह-जगह आयोजन किया गया। इसके अलावा शहर के युवाओं द्वारा निस्वार्थ सेवा भाव से मंदिर में सेवा कर धर्म लाभ कमाया गया । फ़ोटो : पांडव कालीन शिवमंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
Comments