पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । सोमवार को फिरोजपुर झिरका नगर पालिका के बीएलओ की एक बैठक गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। जिसमें एक अगस्त 2022 से शुरू हुए मतदाता पहचान-पत्र में
आधार नंबर जोड़ने की प्रकिया का प्रशिक्षण बीएलओ सुपरवाईजर डॉ पवन कुमार यादव एवं हरिओम गोयल द्वारा दिया गया। डॉ पवन कुमार ने कहा कि सरकार ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने के नियम जारी कर दिए हैं। नए नियमों के तहत एक अप्रैल 2023 या उससे पहले तक वोटर लिस्ट में जिनके भी नाम हैं, उन्हें अपना आधार नंबर बताना होगा। इसके लिए फॉर्म 6 का इस्तेमाल होगा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने बुथ में घर-घर जाकर मतदाता सूची में संशोधन के लिए काम करें। चुनाव आयोग द्वारा विकसित गरूड़ एप के माध्यम से मतदाताओं के नाम काटने, नाम जोड़ने आदि का कार्य बीएलओ द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने अपने बूथों और मतदाताओं के घर जाकर मतदाताओं के आधार कार्ड से मतदाता सूची में फीडिंग का काम जल्द जल्द पूर्ण करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी की गई वोटर हेल्पलाइन का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा जन जागरण अभियान मे सभी बीएलओ को जुड़ने की शपथ ली और तिरंगा रैली निकालकर नगरपालिका के वोटर्स को जागरूक किया।
Comments