प्रिंसिपल अरशद खान ने बताया तंजीम का काबिल ए तारीफ क़दम खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह मेवात में ऊर्दू भाषा के प्रसार व प्रचार के लिए सक्रिय तंजीम फरोग ए ऊर्दू मेवात की नूह यूनिट ने आज डॉ कमरू
द्दीन ज़ाकिर की सरपरस्ती व मास्टर असलम की सदारत में मानू मॉडल स्कूल नूह का दौरा किया और उर्दू विषय में सौ प्रतिशत नंबर प्राप्त करने वाले दसवीं कक्षा के छात्र मुस्तफा व फिजा को मुमेंटो पेश कर उनका सम्मान किया। साथ ही सब्जेक्ट टीचर शहनाज़ व क्लास इंचार्ज सलमा ज़ररीन को भी एजाज से नवाजा। इस मौके पर पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी व तंजीम के संरक्षक डॉ कमरूद्दीन ज़ाकिर ने उर्दू में भविष्य बनाने व इस भाषा की अहमियत पर प्रकाश डाला। खालिद हुसैन ने तंजीम के मकासिद व अग्राज पर रोशनी डाली। वहीं तंजीम के नूह ब्लॉक के सदर मास्टर असलम व ज्वाईंट सेक्रेटरी बहन शबाना ने भी अपने अपने खयालात का इजहार किया। प्रिंसिपल डॉ मुहम्मद अरशद खान ने तंजीम के इस क़दम की तारीफ की और तंजीम के पदाधिकारियों का स्कूल में पहुंचने पर गुलदस्ता भेट कर शानदार स्वागत किया। हुज़ूर अहमद ने स्टेज संचालन के कार्य को बखुबी अंजाम दिया। इस मौके पर रिजवान अली, परवेज खान, मकसूद अहमद, हुज़ूर अहमद, रीतू, जितेंद्र, नजीब, अफजल, सलमा जररीन, शहनाज़, आसिद खान व उजमा समेत सेंकड़ों बच्चे मौजूद थे।
Comments