खोजी/नीलम कौर कालका। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए आमजन तक अपनी 668 शाखाओं द्वारा पुरे प्रदेश में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। इस बार प्रधान कार्यालय न
समस्त हरियाणा में 75वां आज़ादी का अमृत महोत्सव में अपनी भागीधारी एवं योगदान लेने का निर्णय लिया है। इसी उपलक्ष्य में आज दिनांक 9 अगस्त को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, अम्बाला द्वारा जिलास्तरीय महा ऋण शिविर, शाखा कार्यालय कर्णपुर के अंतर्गत गांव नानकपुर (जिला पंचकुला) में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बैंक के पंचकुला जिले की सभी 10 शाखाएं भाग लेंगी। बैंक सर्व सम्मान सर्व उत्थान की अवधारणा के साथ जनता को बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे की मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, जॉइंट लाइबलिटी ग्रुप, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण, व्यापार ऋण, सम्पति ऋण, वाहन ऋण, मकान ऋण, व्यक्तिगत ऋण के तहत अन्य बैंक के मुकाबले कम ब्याज दरों पर ऋण मुहैया करवा रही है। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने इस अवसर पर प्रदेश की जनता के सम्मान में 555 दिन की विशेष बचत योजना लागू की है, जिसमें ब्याज की दर विशेष तौर पर 5.75 फिसदी सामान्य नागरिक और 6.25 फिसदी वरिष्ठ नागरिक के लिए रखी गई है। बैंक पंचकुला जिले के वासियों से अनुरोध करता है कि बैंक की निकटतम शाखा से संपर्क कर विभिन योजनाओं का लाभ उठाएं।
Comments