नई दिल्ली, हमारी ज़िंदगी के सबसे यादगार पल या तो भाई-बहनों के साथ होते हैं या फिर दोस्तों के साथ। बचपन से लेकर बड़े होने तक, वे हमारी ज़िंदगी में कई तरह के रंग, ज़ायके और कई अवसरों पर स्टाइल भी जो
़ते हैं। वे चाहे आपकी नाक में दम कर देते हों, लेकिन उनके बिना आपकी ज़िंदगी अधूरी भी है। इसलिए इस रक्षाबंधन के मौके पर अपने प्यारे भाई और बहनों के साथ नई यादें बनाएं और इंस्टाग्राम के लिए खूबसूरत तस्वीरें लें। पेस्टल रंगों का इस्तमाल करें पेस्टल रंग न सिर्फ गर्मी और बरसात में अच्छे लगते हैं, बल्कि ये खास मौकों के लिए भी फिट होते हैं। इसके लिए हल्का गुलाबी, हल्का नीला, मिंट ग्रीन या फिर हल्की कढ़ाई वाले स्टाइल अपना सकती हैं। इनके अलावा मौसम के हिसाब से आप ब्राइट रंग भी चुन सकती हैं। खास मौकों के लिए अनारकली भी अच्छा लगता है। इसमें आप राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी बल्कि रक्षाबंधन की फील भी पूरी आएगी। अनारकली के साथ आप चंकी जूलरी और जूतियों को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें एक आप्शन शरारा का भी है।
Comments