सौरव गांगुली ने महिला टीम की हार पर दी प्रतिक्रिया, निराश होना ही चाहिए, आज रात खेले ही ऐसे

Khoji NCR
2022-08-08 10:43:10

नई दिल्ली, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों रविवार को हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को सिल्

र से संतोष करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत की टीम 152 रन पर ढर हो गई और मुकाबला 9 रन से आस्ट्रेलिया के नाम रहा। भारतीय टीम को रविवार को गोल्ड मेडल जीतने का दावेदार माना जा रहा था। मुकाबला भी उसी दर्जे का खेले गया। पहले गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के दम पर भारतीय महिलाओं ने वापसी की फिर कप्तान की दमदार पारी ने मैच में रोमांच पैदा कर दिया। भारत को मिली हार के बाद बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने टीम को सिल्वर मेडल जीतने पर शुभकामनाएं दी। गांगुली ने ट्वीट में लिखा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल जीतने की ढेर सारी शुभकामनाएं लेकिन उनको आज निराश होना ही चाहिए, उनका खेल ही कुछ ऐसा रहा आज की रात, आज की रात का मुकाबला तो उनका ही था। भारतीय टीम ने 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज ने पारी को संभालते हुए टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन साझेदारी करते हुए 96 रन जोड़ डाले। 65 रन बनाकर हरमन आउट हुई इसके बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई।

Comments


Upcoming News