बबीता फोगाट ने 38 लाभार्थियों को लगभग 5 लाख रूपए की अनुदान राशि के चैक किए वितरित - हरियाणा महिला विकास निगम की अध्यक्ष बबीता फोगाट ने शिक्षा ऋण एवं व्यक्तिगत ऋण योजना के सब्सिडी चेक वितरण समार
ह में किए चैक वितरित नूंह , 5 अगस्त : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा महिला विकास निगम की अध्यक्ष बबीता फोगाट ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से तीन लाख रुपए तक का ऋण दिलवाने की विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं। बबीता फोगाट शुक्रवार को जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला योजना के तहत स्वीकृत पात्र लोगों को शिक्षा ऋण एवं व्यक्तिगत ऋण योजना के सब्सिडी चेक वितरण समारोह में लोगों को संबोधित कर रही थी। हरियाणा महिला विकास निगम की अध्यक्ष बबीता फोगाट ने 38 लाभार्थियों को लगभग 05 लाख रूपए की अनुदान राशि के चैक वितरण किए। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है को जरूरतमंद महिलाओं को अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए सब्सिडी पर आधारित ऋण की सुविधा दी गई है यह ऋण प्राप्त कर कोई भी महिला अपनी समुदाय, सामाजिक और व्यक्तिगत सेवा गतिविधियां सैलून, ब्यूटी पार्लर, जिम , बुटीक, सिलाई की दुकानें, ड्राई क्लीनिंग, साइकिल और मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकानें, डीटीपी और फोटोकॉपी सुविधाएं, दवा की दुकानें, कूरियर एजेंट आदि। खाद्य उत्पाद क्षेत्र पापड़ बनाना, आचार बनाना, जैम/जेली बनाना, ग्रामीण स्तर पर कृषि उपज संरक्षण, मिठाई की दुकानें, छोटे सेवा खाद्य स्टाल और दैनिक खानपान/कैंटीन सेवाएं, कोल्ड चेन वाहन, कोल्ड स्टोरेज, बर्फ बनाने वाली इकाइयां, आइसक्रीम बनाने की इकाइया, बिस्किट, ब्रेड और बन बनाना, आदि। कपड़ा उत्पाद क्षेत्र / गतिविधि हथकरघा , खादी गतिविधि, चिकन का काम, जरी और जरदोजी का काम, पारंपरिक कढ़ाई और हाथ का काम, पारंपरिक रंगाई और छपाई। परिधान डिजाइन, बुनाई, कपास की ओटाइ, कम्प्यूटर द्वारा कढ़ाई, सिलाई और अन्य कपड़ा गैर-परिधान उत्पाद जैसे बैग, वाहन सहायक उपकरण, फर्निशिंग सहायक उपकरण आदि। व्यापारियों और दुकानदारों के लिए व्यावसायिक ऋण उनकी दुकानें और व्यावसायिक गतिविधियों / सेवा उद्यमों को चलाने के लिए वित्तीय सहायता और गैर कृषि आय पैदा करने वाली गतिविधियां आदि। सूक्ष्म इकाइयों के लिए उपकरण वित्त योजना आवश्यक मशीनरी, उपकरण आदि खरीदकर सूक्ष्म उद्यम स्थापित करना। कृषि से संबंधित गतिविधियां जैसे मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, एकत्रीकरण कृषि उद्योग, मत्स्य पालन आदि अपना स्वयं का रोजगार शुरु कर सकती हैं सरकार द्वारा दिए गए ऋण पर सरकार सब्सिडी दे रही है। बॉक्स: हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के लिए पात्रता : इस योजना का लाभ उसी महिला को दिया जाएगा जो हरियाणा की स्थाई निवासी है तथा जिनकी परिवार पहचान पत्र में सत्यापित आंकड़ों के आधार पर वार्षिक आय 5 लाख रुपए या इससे कम है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक द्वारा किसी भी योजना के तहत लिए गए लोन में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। 2.योजना का ऋण पैटर्न : इस योजना के तहत हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से 3 साल के लिए 7 प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। ऋण के संवितरण के बाद अधिस्थगन अवधि तीन महीने की होगी। इस योजना को वित्तीय संस्थानों द्वारा बिना संपाश्र्विक सुरक्षा के कवर किया जाएगा। बाक्स : शिक्षा पर आधारित ऋण : हरियाणा महिला विकास निगम की अध्यक्ष बबीता फोगाट ने कहा कि कोई भी महिला अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए निगम के माध्यम से शिक्षा ऋण ले सकती है ताकि पैसों की तंगी में किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित ना हो यह शिक्षा रन सरकार द्वारा सब्सिडी पर दिया जाता है।
Comments