नूंह 5 अगस्त : नूंह जिला के पुन्हाना व पिनगवां बाई-पास निर्माण के लिए पुन्हाना का बाईपास कलेक्टर रेट से 20 प्रतिशत अधिक पर स्वीकृत हो गया है। जबकि पिनगवां बाईपास के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं
सडक़े) द्वारा फिजिबलटी चैक करने के लिए कहा गया। यह जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने बताया कि फिजिबलटी ठीक पाए जाने पर ही पिनगवां का बाईपास बन पाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोग पिनगवां बाईपास निर्माण के लिए दरियादिली दिखाए । शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड़ में बनने वाले डेंटल कालेज का भी शीघ्र निर्माण कराने की कवायद तेज हो गई है। शमशेर सिंह ने बताया कि पुन्हाना का बाईपास के निर्माण की सभी औपचारितकताएं पूरी हो गई है। यह बाईपास जिला के विकास में नई इबारत लिखेगा। मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता ई भूमि पोर्टल के तहत विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन खरीद हेतु सचिवों की समीति बैठक में हुए निर्णय के बाद शमशेर सिंह ने जानकारी दी।
Comments