2 स्टार ऑफ द मंथ स्टूडेंट्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम बच्चों के साथ ही साथ माता पिता भी हो रहे है प्रेरित । खोजी एनसीआर / साहून खांन आज रेहना गांव के माध्यमिक स्कूल में एबीएस फाउंडेशन के द्वारा स्ट
र ऑफ दा मंथ स्टूडेंट्स अवॉर्ड् कार्यक्रम आयोजित किया गया । एबीएस फॉउंडेशन यह कार्यक्रम तीन गांवों के स्कूलों में चला रही है सोंख, टपकन,रेहना बीवां इत्यादि। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है मेवात के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और सांस्कृतिक गुण बच्चों के अंदर पैदा करना है ताकि मेवात के बच्चे भी पढ़ लिख कर मेवात का नाम रौशन कर कर सके और देश कि मुख्य धारा से जुड़ सके । किसी भी इलाके कि तरक्की में तालीम का अहम रोल होता है जैसा कि आप सभी जानते है नीति आयोग के द्वारा जिला नुहं को शिक्षा के एतबार से अति पिछड़ा जिला माना जाता है इस कार्यक्रम में उन बच्चों को अवार्ड्स से नवाजा जाता है बच्चा हर रोज समय पर स्कूल आए। स्टार ऑफ द मंथ आवर्ड के विजेताओं ने इन सभी खरा उतरे है जिस बच्चें कि कक्षा में हर महीने हाजरी शत प्रतिशत हो। बच्चा स्कूल में साफ सुथरी वर्दी पहनकर आए, बाल और नाखून साफ रखता हो। बच्चा का कक्षा कार्य और अपना होम वर्क अच्छी पर से किया गया हो। बच्चें कि खेल कूद में भागीदारी हो। बच्चा को सभी बच्चों के साथ सहयोग व ग्रुप में काम करने का तरीका अच्छे आता हो। बच्चा का व्यहार हर अध्यापक व अपने दोस्तों के साथ अच्छा हो। बच्चा आपने माता ,पिता का आदर सम्मान करे। बच्चा स्कूल कि संपत्ति का दुरूउपयोग ना होने दे इत्यादि ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल के हेड मास्टर जी ने शिरकत कि और बच्चों कि हौसला अफजाई की उन्होंने बच्चों से रूबरू होते हुए आप सपना देखे और अपने सपने को पूरा करने लिए मेहनत करे ।मेहनत किसी की भी बेकार नहीं जाती है मेहनत का फल एक दिन जरूर मिलता है जो बच्चे इस महीने स्टार ऑफ द मंथ अवॉर्ड बने है कक्षा पहली -हिमांशी, मोहम्मद मुदुसर। कक्षा दूसरी से आलिमा, सायन। कक्षा तीसरी से सुफ़यान, सादिया। कक्षा चौथी से फाईज,तराना, । कक्षा पांचवी से सुहैल,शिफा। कक्षा छठी से परमीन,अरबाज। कक्षा सातवीं से जाहिदा, सुहैल खान। कक्षा आठवीं से दिलशाना, मूरसेलिम इसके मौके पर नरेश चंद हेड टीचर व समस्त अद्यापक गण ,एस, एम,सी के चेयरमैन में लियाकत अली जी,मास्टर हासिम अली, इमरान खान साजिद पहलवान अन्य लोग मौजूद थे ।
Comments