हथीन/माथुर : चांदहट थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में जिला पलवल पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान वांछि
त एवं भगोड़ा अपराधियों की धरपकड़ का चलाया हुआ है। इस कड़ी में उनकी टीम में तैनात उप निरीक्षक रमेश कुमार अपनी टीम के साथ बडौला मोड अलीगढ रोड मौजूद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि मु0 नं0 277 दिनांक 19.07.2015 धारा 238, 377, 506, 34 आईपीसी थाना चादंहट पलवल से पीओ खडक सिह पुत्र रामवीर निवासी सुलतानपुर जिला पलवल चांदहट चौक पलवल जाने के लिये वाहन के ईन्तजार मे खडा है। सूचना पर दबिश देकर आरोपी को धर दबोचने में विशेष सफलता प्राप्त की। आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार चलने पर उपरोक्त मुकदमा मे अदालत अनुपमा चौधरी JMIC पलवल से दिनांक 23.11.2016 को अदालत से PO घोषित होना पाया गया। आरोपी के खिलाफ एक अन्य मामला संबंधित धाराओं के तहत दर्ज कर सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे के साथ अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर नशीला पदार्थ पिलाकर कुकर्म मामले में नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया। मामले में पहले ही पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आगे जानकारी देते हुए प्रभारी थाना ने बतलाया कि आरोपी को पेश अदालत किया गया जहां अदालत ने आरोपी को बंद करागार के सादर आदेश फरमाए। मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है जो शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Comments