प्रत्येक घर पर राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बारे में लोगों को गांव-गांव जाकर किया जा रहा है जागरूक -जिला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर में सम्मान के साथ फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हथीन /
माथुर : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आगामी 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग पलवल की राजाराम, विक्रम सिंह व शिब्बन सिंह भजन मंडली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में लोक गीत है भारत मां की शान तिरंगा हर घर में लहराना है, के माध्यम से जिला पलवल के विभिन्न गांव व कस्बों में लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। विभागीय भजन पार्टी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला के खंड हथीन, होडल, हसनपुर, बडौली, पलवल व पृथला के गांवों में आमजन को लोकगीतों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता के लिए विशेष भजन व गीत तैयार किए गए हैं और इनके माध्यम से जिला के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी जा रही है। भजन मंडली द्वारा हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान के तहत बताया जा रहा है कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूरे सम्मान के साथ फहराया जाना है। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने, जल संरक्षण करने और अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए भी लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के निर्देशों व उपायुक्त कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में विभाग की ओर से हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है। विभागीय कलाकारों द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग अभियान से जुड़ सकें। क्षेत्रीय प्रचार अमला द्वारा जिलावासियों से अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का आह्वान करते हुए बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी और अद्र्ध सरकारी, स्वायत संस्थानों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा, जिससे आमजन में देशभक्ति की भावना जागृत होगी।
Comments