Asia cup 2022: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है तीन मुकाबला, जानिए कैसे

Khoji NCR
2022-08-04 11:04:21

नई दिल्ली, एशिया कप 2022 को लेकर चल रही सारी बाधाएं खत्म हो चुकी है। श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में कराए जाने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने इसके पूरे

शेड्यूल को सोशल मीडिया पर जारी किया था। इस टूर्नामेंट में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर रहने वाली है। एशिया कप के दौरान इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस को तीन बार टक्कर देखने को मिलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच जब कभी भी मुकाबला होता है इसका रोमांच अलग देखने को मिलता है। मैदान पर दोनों टीम को भिड़ते देखने के लिए फैंस लंबा इंतजार करते हैं। आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है। वैसे फैंस के लिए यह बात उनकी खुशी में इजाफा करने वाली है कि दोनों टीमें एक या दो नहीं बल्कि तीन बार आमने सामने हो सकती हैं। तीन बार भारत- पाक का मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीमों के एशिया कप के ग्रुप ए में रखा गया है। पहले मुकाबला 28 अगस्त को ग्रुप मुकाबले में दोनों टीमें आपस में खेलेंगी। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा क्वीलाफायर टीम है। अगर कोई उलटफेर नहीं होता है तो एशिया की दोनों ताकतवर टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी। यहां 4 सितंबर को ग्रुप में टाप पर रहने वाली दोनों टीमों का सामना होना है जहां भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। इन दोनों ही टीमों को सीरीज जीतने का दावेदार माना जा रहा है ऐसे में फाइनल में एक फिर से इनका सामना हो सकता है। मतलब साफ है कि एशिया कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच 11 सितंबर का फाइनल हो सकता है जो इस टूर्नामेंट में इनकी तीसरी टक्कर होगी।

Comments


Upcoming News