5 अगस्त से 7 अगस्त तक चलाया जाएगा 'एक पेड़ विश्वास का' वृक्षारोपण अभियान 2022

Khoji NCR
2022-08-04 10:32:03

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के मार्गदर्शन में सभी पंचायतों में चला जाएगा अभियान नूंह 4 अगस्त : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला के सभी गांवों में एक पेड़ विश्वा

स के तहत पौधे लगाने का अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है। बीडीपीओ कुलजीत सिंह दहिया ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के मार्गदर्शन में प्रदेश में 5 अगस्त से 7 अगस्त तक 'एक पेड़ विश्वास का' वृक्षारोपण अभियान 2022 चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गांवों के राजकीय स्कूलों के बच्चों, अध्यापकों, स्वयं सहायता समूहों, ग्रामीण सफाई कर्मी, ग्रामीण चौकीदारों , आंगनवाड़ी वर्कर, मनरेगा मैट, भूतपूर्व सरपंच, पंचों, पंचायत समिति सदस्यों, जिला पार्षद सदस्य को साथ लेकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। एक पेड़ विश्वास कार्यक्रम के तहत आमजन को वृक्षों का महत्व एवं पोषण के बारे में जागरूक किया जाएगा। बाक्स : बीडीपीओ कुलजीत सिंह दहिया ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान 2022 जो कि 5 से 7 अगस्त तक चलाया जाएगा इस अभियान के दौरान 'एक पेड़ विश्वास का' संकल्प पत्र भी दोहराया जाएगा। संकल्प पत्र के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में यह दोहराया जाएगा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि हमारे द्वारा लगाए गए विश्वास के एक- एक पेड़ कि हम देखभाल करेंगे। हम विश्वास का एक एक पेड़ लगाकर मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री को विश्वास दिलाते हैं कि हम अपनी पंचायत में ईमानदारी से कार्य करेंगे। हम विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर गांव की सुरक्षा, शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए कार्य करेंगे। हम विश्वास दिलाते हैं कि अपने गांव को नशा मुक्त और व्यसन मुक्त रखेंगे।

Comments


Upcoming News