नंूह 3 अगस्त : उपायुक्त अजय कुमार ने जिला में 13 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" अभियान को सफल बनाने के लिए जिला सचिवालय परिसर में झंडा वितरण केंद्र का रिबन काटकर शुभारंभ किया। डीसी द्वारा विधिवत रूप
से फीता काटकर शुरू किए गए इस झंडा वितरण केंद्र में जिला की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित झंडों को आमजन हेतु बिक्री के लिए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत देश भर में इस बार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 13-14-15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया है। नूंह जिला में करीब दो लाख 60 हजार लोकेशन पर इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराने का लक्ष्य लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से घर के नजदीक तिरंगा उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि जिलावासी आसानी से तिरंगा लेकर अपने घर पर फहरा सके। उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में खोले गए तिरंगा वितरण केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी कार्यदिवस पर यह वर्किंग अवर्स में खुला रहेगा। डीसी ने कहा कि तिरंगा राष्ट्रीय गौरव व स्वाभिमान का प्रतीक है। हर जिलावासी को आगामी 13-14 व 15 अगस्त को अपने रिहायशी व वाणिज्यिक परिसर पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रव्यापी अभियान में भागीदार बने। डीसी अजय कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले इस अभियान की सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी रूप रेखा तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि अभियान में शामिल लोगों को झंडा उपलब्ध करवाने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आज लघु सचिवालय परिसर में पहले झंडा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया है। इसी क्रम में सभी 482 सार्वजनिक वितरण केंद व सरकारी राशन डिपो पर भी ऐसे झंडा वितरण केंद्रों की शुरुवात की गई है। वितरण केंद्रों से आमजन 20 रुपये में खरीद सकेंगे तिरंगा : डीसी ने बताया कि जिला के प्रमुख आवागमन स्थानों पर शुरू किए जा रहे इन झंडा वितरण केंद्रों में कोई भी नागरिक केवल 20 रुपये की राशि का भुगतान कर झंडा खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन इन वितरण केंद्रों से झंडा खरीदने पर ना केवल तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पाएंगे साथ ही वे अप्रत्यक्ष रूप से स्वयं सहायता समूह की मेहनतकश महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने में सहयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला में तिरंगा अभियान के नोडल अधिकारी एवं सीइओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, उपनिदेशक पशु पालन व डेयरी विभाग डा. नरेंद्र सिंह ने भुगतान कर अपने कार्यालय के लिए झंडे भी खरीदे। उन्होंने बताया कि जिला के गाँव के प्रत्येक घरों तक झंडा कैसे पहुँचाया जाए प्रशासनिक स्तर पर इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस अवसर अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Comments