खोजी/नीलम कौर कालका। रोटरेक्ट क्लब पिंजौर हिल्स की इंस्टालेशन सेरेमनी के बाद विधिवत् रूप से क्लब का गठन किया गया। गठन के बाद निहारिका खोसला को प्रधान के रूप में शपथ दिलाई गई। उपप्रधान के रू
मे मनी कौशल, सेक्रेटरी हर्दिका खोसला, ट्रेजरर ध्रुव गोयल को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉक्टर अरुणा गोयल मुख्य अथिति एवं रोटेरियन नवीन गुप्ता (एजी) व नगर परिषद पार्षद विनोद सावरणी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुणा गोयल ने युवाओं को अपने संस्कारों से जुड़ने को प्रेरित किया। रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स के प्रधान दलजीत राय मेहरा ने बताया कि रोटरेक्ट क्लब, रोटरी इंटरनेशनल का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि रोटरेक्ट क्लब में 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु के युवा मेंबर बन सकते हैं। इन क्लब को बनाने का उद्देश्य युवाओं में लीडरशिप स्किल डेवलप करना व सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम का संचालन रोटैक्टर मनी कौशल और रोटरेक्ट निष्ठा कपूर ने किया। रोटरेक्ट प्रधान निहारिका ने अपने संबोधन में अपने विजन को बताया कि वह क्या-क्या कार्य करेंगे व अपनी टीम का परिचय कराया। मनी को उपप्रधान, हार्दिका को सेक्रेट्री, ध्रुव को कोषाध्यक्ष, दीक्षांत को सार्जेंट आर्म्स, राघव व मुस्कान को क्लब डायरेक्टर, नकुल, निष्ठा अंतरिक्ष, शिवम, हेमंत राजित को सदस्य बनाया गया। इनर व्हील मेंबर सोनिया गुप्ता व मोनिका खोसला भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई। रोटेरियन ललिता मेहरा, जीवन ज्योति व हिमांशु खोसला भी कार्यकर्म में शामिल हुए। इसके अलावा अतिथिगण कैलाश खोसला एवम नीलू शर्मा भी उपस्थित रही।
Comments