सीआईए ने तेलंगाना के धागा व्यापारी से लूटपाट करने वाली टटलू गैंग का किया पर्दाफाश, रूपड़ाका के एक आरोपी पर कसा शिकंजा

Khoji NCR
2022-08-03 10:06:45

हथीन/माथुर : आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सीआईए प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत 27 जुलाई को मूति लिंग्म पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी गौबर राज पल्ली मण्डल व

ली कोण्डा जिला यादात्री भोन गिरी तेलगांना ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि वह धागे का व्यापार करता है। उसकी धागा खरीद के सम्बन्ध में मो० न० 7379752668 वा मो० न० 8676945434 पर मेरे मो० न० 9866499632 से बात हुई थी। इस संबंध में वह दि० 27.07.2022 को हसनपुर चौक होडल पर पहुँचा। जहां उसे 2 लडके स्विफट कार में सुबह करीब 08.30 पर बैठाकर ले गये, जो थोडी आगे चलकर हसनपुर चौक पर उसके सिर पर देशी कट्टा लगाकर 2 लाख रुपये नगद वा 90000 रुपये तथा 99000 रुपये फोन से ट्रांसफर करा लिये। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा न0 375 दि० 27.07.2022 धारा 379B, 34 IPC 25.54.59 ARMS ACT थाना होडल में पंजीबद्ध किया गया। आगे जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए ने बतलाया की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा जिले की सभी क्राइम यूनिट एवं थाना स्तर पर टीम गठित की गई। जिनके द्वारा भरसक प्रयास आरोपीयान को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस कप्तान द्वारा दी गई प्रभावी दिशा निर्देश अनुरूप कार्य करते हुए सीआईए टीम में तैनात उप निरीक्षक हनीश खान के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर गत 2 अगस्त 2022 को टटलू गैंग का पर्दाफाश करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी को पहाड़पुर रोड रुपडाका से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी स्विफ्ट सहित गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान तालिम पुत्र ईलियाश निवासी रूपडाका थाना उटावड जिला पलवल के रूप में हुई। गहन पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने गांव के ही अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार देसी कट्टा एवं लूटे गए रूपों को बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे साथ ही फरार अन्य आरोपी का पता लगाया जाएगा जो शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगे ।

Comments


Upcoming News