तावडू में 2 दिनों से शीत लहरों के चलते ठंड बढी, जन-जीवन प्रभावित।

Khoji NCR
2020-12-29 11:03:42

तावडू, : शहर व क्षेत्र में 2 दिनों से चल रही शीत लहरों के के चलते लोगों की ठिठुरन बढा दी है। सर्दी के चलते जहां बुजुर्गों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। वहीं लोग गर्म वस्त्र पहनकर और अलाव जलाकर

र्दी से बचाव करते दिखाई दिए। दिसंबर माह के अंत में हुई ठंड अब क्षेत्रवासियों को प्रभावित करने लगी है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्र में बढती ठंड का असर न केवल जन-जीवन पर हुआ है, बल्कि यातायात, स्वास्थ्य आदि भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। वहीं ठंड लोगों की परेशानियां बढाने में भी कोई कसर नही छोड रही है। मौसम में आए बदलाव व सर्द हवाओं से भी तापमान में भारी फे र बदल हुआ है। ठंड की रफ तार धीरे-धीरे बढ रही है और लोगों का अनुमान है कि यह ठंड यूंही रफ तार बनाए रखेगी। क्षेत्र में ठंड के चलते लोगों को जगह-जहग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते देखा गया।

Comments


Upcoming News