तावडू, : शहर के वार्ड नंबर 14 में स्थित श्रीसाईं धाम मंदिर में पावन सिरडी नगरी से आए अरविंद जी महाराज ने सोमवार को नववर्ष में पहुंचने से पूर्व साईं भक्तों को नववर्ष का लाभ सही तरीके से कैसे मिले,
सके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बाबा के 2 वचन श्रद्धा-सबूरी व जीवन-मृत्यु दोनों से भक्तों को रूबरू कराया। जिससे मनुष्य जीवन में रहते हुए हम परमात्मा को अपने अंदर कैसे जागृत करें। बडे सरल शब्दों में प्रेम, दया, करूणा, ममता को भक्तों के बीच सरल ढंग से रखा व मनुष्य जीवन की सार्थकता बताई। मंदिर में नववर्ष की आगाज पर 3 द्विसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। यह कार्यक्रम 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक चलेगा, वहीं इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। श्रीसाईं बाबा धाम एवं संस्थान ट्रस्ट की उपप्रधान नेहा रानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष की आगज पर श्री साईं धाम मंदिर में 3 द्विसीय कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा व हर्षोल्लास से मंगलवार को आरंभ हुआ, जो 31 दिसंबर तक चलेगा। पावन सिरडी नगरी से पहुंचे अरविंद जी महाराज सायं 4 बजे से सायं 7 बजे तक बाबा के जीवन पर कथाओं द्वारा प्रकाश डालेंगें। वहीं 31 दिसंबर को सायं 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक साईं संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस साईं संध्या में क्षेत्र की प्रख्यात पार्टी एसएमएस के सन्नी साईं, सोहना से वंश ग्रोवर, जगदीश मैहंदीरत्ता, राहुल सोनी आदि कलाकार बाबा का अपनी मधुर वाणी से गुणगान करेंगे।
Comments