तावडू, : शहर की नई अनाज मंडी में 1 महीने बाद मंगलवार को फिर से बाजरे की खरीद आरंभ हुई। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे और किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिला। प्रात: काल से ही किसान अपनी बाजरे क
फसल सरकारी खरीद के लिए लाए। किसान अली मौहम्मद, असलम, राम किशन, राजाराम, बिलाल, रहीम खां, महेश कुमार आदि ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं था कि 1 महीने बाद सरकार उनकी फसल खरीदेगी। मंगलवार को उनकी फसल खरीदने का मोबाईल पर जैसे ही मैसेज आया तो उनके चेहरे खिल उठे। मार्कीट कमेटी सचिव मनीष कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बाजरे की सरकारी खरीद मंगलवार को आंरभ कर दी गई है। शैडयूल अनुसार मंगलवार को 2 सौ किसानों की लिस्ट जारी हुई है। उन्होंने बताया कि सरकारी आदेशानुसार आगामी 6 जनवरी तक बाजरे की सरकारी खरीद चलेगी।
Comments