नूह जिले के युवाओं के लिए अच्छी खुशखबरी

Khoji NCR
2022-07-26 12:04:25

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह शहर में लंबे समय से युवाओं के लिए एसआरएफ फाउंडेशन व सनाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे बेसिक इलेक्ट्रिशियन प्रोग्राम के पूर्व छात्रों के सा

थ एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचे छात्रों से उनके सुझाव के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर सनाइडर इलेक्ट्रिक से लीड चैनल डवलपमेंट अधिकारी रिजवान नूरी ने पूर्व छात्रों के विभिन्न कार्य करने के अनुभवों को जानकर अपने विचार भी उनके साथ शेयर किए। जो युवा आज आत्मनिर्भर बनकर कार्य कर रहे हैं उनके भी विचार जाने। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं के लिए इस क्षेत्र के साथ सौर उर्जा के क्षेत्र में भी कार्य करने की अपार संभावनाएं है इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह नौकरी के पीछे भागने की बजाय स्वयं किसी ना किसी क्षेत्र में निपुण बनकर देश प्रदेश की बेरोजगार को दूर करने में उनका सहयोग करें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वह कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व छात्रों की समस्याओं को सुना। कई युवाओं ने बताया कि उनके सामने अपने कार्य दुकान आदि को स्थापित करने में परेशानी आ रही है जिस पर उन्होंने उनकी दुकान स्थापित करने के लिए तकनीकी व निपुणता के क्षेत्र में सहयोग करने का आश्वासन दिया। उनके द्वारा अभी तक बेसिक इलेक्ट्रिशियन के 27 बैच के माध्यम से 690 युवाओं को पूरी तरह से निशुल्क प्रशिक्षण दिया है। इस मौके पर एसआरएफ फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर रणजीत वर्मा व उनके साथ पहुंची प्राची वासने, एसआरएफ फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर कमलेश्वर मिश्रा, अनुदेशक सोनू शर्मा ने भी युवाओं को जागरूक किया।

Comments


Upcoming News