खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने की मुहिम को आगे बढाते हुए नगर निगम पंचकूला द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक
ंचकूला में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर निगम के साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में भी स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला की रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशंस, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की रूप-रेखा तैयार की और इस व्यापक स्व्च्छता अभियान में बढ-चढ कर योगदान देने का आहवान किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह और बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे। गुप्ता ने स्वच्छता पखवाड़े में सेक्टरों और ओद्यौगिक क्षेत्रों से निर्माण अवशिष्ट उठाने के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य स्वच्छता गतिविधियों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। गुप्ता ने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़ा में संबंधित वार्डों के पार्षदों के साथ-साथ रेजिडैंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों, पार्क डेवलपमेंट सोसायटीज़, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की विशेष भागीदारी रहेगी। इसके अलावा आईटीबीपी के एक हजार जवान भी पंचकूला को स्वच्छ बनाने की इस मुहिम में अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आए हैं। निरंकारी मिशन के हजारों स्वयं सेवक भी इस पखवाड़े को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन वार्डों को नगर निगम की ओर से एक लाख, 50 हजार और 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि संबंधित वार्डों के विकास में खर्च होगी। गुप्ता ने कहा कि पंचकूलावासी स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं तथा पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने और देश की पहली 10 स्मार्ट सिटीज़ में शुमार करने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। आज हरियाली के मामले में पंचकूला चण्डीगढ़ से आगे है। इस अवसर पर उन्होंने रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशंस, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाअओं के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गए सुझावों के लिए उनका धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा दिये गए सुझाव स्वच्छता पखवाड़े के सफल आयोजन में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे इस स्वच्छता पखवाड़े में बढ-चढ कर अपना योगदान दें और पंचकूला को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें। इस अवसर पर बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, सीएसआई अविनाश सिंगला, पार्षद, रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशंस, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाअओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments