खोजी एनसीआर / साहून खांन जिला नूह मेवात में सहायक टीचरों अध्यापकों की भर्ती मेवात विकास एजेंसी व एनजीओ व के माध्यम से 1000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जून माह में विज्ञापन दिया गया जिसमें 5
00 प्राइमरी अध्यापक और 500 माध्यमिक अध्यापकों की भर्ती केवल जिला मेवात के शिक्षकों के लिए होनी थी विज्ञापन के अनुसार शैक्षिक योग्यता प्राइमरी अध्यापक के लिए 10+2 / जेबीटी व माध्यमिक विद्यालय सहायक अध्यापक के लिए बीए के साथ बीएड होना अनिवार्य था इसके उपरांत मेवात विकास एजेंसी और सोसाइटी एनजीओ के माध्यम से परीक्षा ली गई जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्र अध्यापकों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की गई तथा इसके बाद चयनित छात्र अध्यापकों का रिजल्ट सोसाइटी की वेबसाइट पर डाल दिया गया। इसके बाद इसी क्रम में प्राइमरी अध्यापकों को उपरोक्त सोसाइटी और शिक्षा विभाग के माध्यम से जोइनिंग दे दी गई। लेकिन 283 पास टीजीटी अध्यापकों के लिए शिक्षा विभाग की नियम प्रणाली लगा दी गई जबकि विज्ञापन में कोई नियम प्रणाली नहीं थी छात्र अध्यापको ने बताया कि गलत नियम बनाये जाने के कारण केवल 67 अध्यापक की नियुक्ति नियमों को पूरा कर पा रहे हैं सूत्रों से जबकि 214 छात्र अध्यापक की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। जिसके लिए 214 छात्र अध्यापक आज सुबह 10 बजे मेवात विकास एजेंसी के अधिकारियों से मिलने का प्रयास किया तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया इसके बाद छात्र अध्यापक अपना ज्ञापन लेकर उपायुक्त नूंह ऑफिस पहुंचे जहां पर उपायुक्त नूंह पहले से ही 2 दिन की छुट्टी पर है इसके बाद उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त अपना ज्ञापन देते हुए अपनी समस्या को बताया जिस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने उन्हें बताया की उपरोक्त मामले में जो नियमानुसार कार्यवाही बनती है उसे करके जल्द ही सहायक अध्यापकांे नियुक्त प्रदान की जाऐगी। इसके बाद छात्र सहायक अध्यापक जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी दोनों से मिले उन्होंने भी बात को गोल गोल करते हुए जवाब देते हुए कार्यवाही करने की बात कही जिससे छात्र सहायक अध्यापक अपने नियुक्ति पत्र के लिए प्रशासन व अधिकारियों के चक्कर काटते हुए नजर आए। फोटो - अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका नूंह को ज्ञापन देते हुए छात्र सहायक अध्यापक
Comments