फैशन शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ संपन्न हुआ सेशन हथीन/माथुर : लायंस क्लब पलवल मेें कोर्स पूरा होने पर छात्राओ को प्रमाण पत्र बांटे गए। बता दे कि लायंस क्लब पलवल में महिलाओ को स्वाबलंबी
बनाने के लिए तीन कोर्स सिलाई कढाई, ब्यूटी पार्लर व अंग्रेजी लिखना व बोलना आदि कराए जाते है। कल इन कोर्साे का टर्म पूरा हुआ और छात्राओ को प्रमाण पत्र बांटे गए। जिनमें ब्यूटी पार्लर कोर्स में ज्ञायत्री प्रथम, रीना द्वितिय तथा समरीन तृतीय स्थान पर रही। अंग्रेजी बोलना व सीखना में दिक्षा व विनिता प्रथम व द्वितिय रही। इसके इलावा मेहंदी प्रतियोगिता में समरीन प्रथम शालू द्वितिय तथा आशा तृतीय स्थान पर रही। सिलाई कढाई कोर्स में ईवा प्रथम उमा झा द्वितिय तथा सीमा तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम व फैशन शो रहा जिसमें यशिका प्रथम, ईवा द्वितिय तथा सीमा तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र कालडा ने की और मुख्य अतिथि सिंगर कंपनी की एचआर अल्पना सरना रही व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन रोहित सिंघल व रिजन चेयरमैन अनिल खुराना वशिष्ठ अतिथि रहे और मंच संचालन बंसी धर मखीजा ने किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य नरोतम प्रसाद गर्ग, नितिन जैन, अजय प्रताप सिंह, भारत भूषण गोयल, विनोद बंसल, विपिन सिंगला, अजय सिंगला, ब्र्रिजमोहन तायल, आदि मौजूद रहे।
Comments