वेस्टइंडीज पर जीत के बाद इस भारतीय बल्लेबाज की फिसल गई जुबान, कहा- ये सही शब्द नहीं

Khoji NCR
2022-07-25 09:46:53

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने धमाल प्रदर्शन किया है। लगातार दो मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई। रविवार को खेले गए द

सरे मैच में अक्षर पटेल की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने टीम को रोमांचक जीत दिलाई। भारत की तरफ से इस मुकाबले में तीन फिफ्टी लगी और यही विंडीज टीम के लिए हार का सबब बनीं। मैच के बाद 63 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर की जुबान फिसली जिसके बाद उन्होंने अपनी गलती मानते हुए इस सुधारा। रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हारकर पीछे चल रही मेजबान वेस्टइंडीज ने टास जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने ओपनर शाई होप के शतक और कप्तान निकोलस पूरन के अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने 6 विकेट पर 311 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया ने श्रेयस, संजू सैमसन और अक्षर के अर्धशतक के दम पर 49.4 ओवर में 2 विकेट से जीत दर्ज की। श्रेयस की फिसली जुबान मैच के बाद जीत के उत्साहित भारतीय बल्लेबाज श्रेयस की जुबान फिसल गई। वह जो कहना चाहते थे उसकी जगह कुछ और ही बोल गए। 71 गेंद पर 63 रन की अहम पारी खेलने वाले श्रेयस ने मैच के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ हुए अतिरिक्त नेट सेशन को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "हां बिल्कुल जितनी भी कड़ी मेहनत हम मैदान के बाहर करते हैं, हमारे द्वारा खेली गई ये पारियां उन्हीं की Replica? होती है।" Replica? शब्द कहने के बाद अय्यर समझ गए कि कुछ तो गडबड़ बोल गए हैं। फिर उन्होंने खुद ही बोला नहीं Replica नहीं कहा बोलेंगे, "Replica तो इसके लिए सही शब्द नहीं है। जो कुछ भी आप मैदान पर देखते हैं वो उसी का नतीजा होता है जो कुछ भी हमने मैदान के बाहर किया होता है।

Comments


Upcoming News