नई दिल्ली, तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक मैच में चेपक सुपर गिलीज के गेंदबाज आर साईकिशोर ने ऐसा स्पेल की जो क्रिकेट में कभी-कभी डाली जाती है। उनके इस शानदार स्पेल ने न केवल उनकी टीम को 60 रनों के बड
े अंतक से जीत दिला दी बल्कि क्रिकेट के जानकारों को भी अचंभित कर दिया। सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड में खेले गए मैच में चेपक सुपर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। टीम की तरफ से उथीरस्वेमी ससिदेव ने सर्वाधिक 29 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। आइड्रीम तिरुपुर के लिए यह लक्ष्य मुश्किल बिल्कुल नहीं था क्योंकि टी20 के लिहाज से यह स्कोर आसानी से हासिल किया जा सकता है। इस स्कोर से जीतने का एकमात्र तरीका विपक्षी टीम को आलआउट करना होता है और चेपक सुपर की टीम ने यही किया। टीम के जीत के हीरो रहे आर साईकिशोर जिन्होंन ऐसी मैजिकल स्पेल डाली जिससे विपक्षी टीम चारो खाने चित्त हो गई। साईकिशोर ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 3 मेडन ओवर डाले और 0.50 की इकोनामी से केवल 2 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाजी का असर था कि आईड्रीम तिरुपुर की टीम केवल 73 रन बनाकर आलआउट हो गई। हालांकि आईड्रीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन साईकिशोर ने इनिंग के 5वें ओवर में दो विकेट झटककर टीम को मुश्किल में डाल दिया। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में भी दो विकेट चटकाकर सामने वाली टीम की बाकी उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। आइपीएल में गुजरात के नेतृत्व में खेले थे साईकिशोर आइपीएल 2022 में आर साईकिशोर गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक की कप्तानी में उतरे थे। उन्होंने इसी साल आइपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्हें आइपीएल में भले ज्यादा खेलने का मौका न मिला हो लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको चौंकाया था। उनके आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं।
Comments