हथीन/माथुर : हर इंसान चाहता है कि जीवन मे ऐसा कुछ करे कि मरने के बाद भी लोग उसे याद करे। लेकिन इसके लिए कुछ असाधारण काम करने होते है। जिंदगी यह मौका हर किसी को नहीं देती। लेकिन अंतिम समय में इंसा
के मन में यह बात जरूर आती है कि काश, मैं भी कुछ असाधारण काम, कुछ अच्छे काम कर पाता/या कर पाती ताकि मेरा अगला जन्म सुधर जाता। ऐसा ही पुण्य का कार्य करके पलवल निवासी महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार वयोवृद्ध समाजसेवी श्रीराम शर्मा अमर हो गये। उनकी इच्छा अनुसार उनकी पत्नी फूलवती और पुत्रों सुभाष चंद, आनन्द भारद्धाज, डा. ललित कुमार और ब्रिजेश कुमार नें उनके 0नेत्र पलवल डोनर्स क्लब "ज्योतिपुँज" की मदद से निरामय नेत्र बैंक गुरुग्राम को दान करवा दिय । पलवल डोनर्स क्लब " ज्योतिपुँज" के संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि इस नेत्रदान में पलवल डोनर्स क्लब की सहसंयोजक और भारत विकास परिषद पलवल की महिला संयोजक अल्पना मित्तल , भारत विकास परिषद पलवल के जिला प्रधान सतीश कौशिश, सचिव रवि दत्त शर्मा, प्रमोद आदि का विशेष सहयोग रहा। गत दिवस पलवल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में हुए श्रद्धांजलि सभा में क्लब की तरफ से नेत्रदाता परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन फोरम के हरियाणा राज्य के अध्यक्ष पी एन मोंगा ने नेत्रदानी परिवार और पलवल डोनर्स क्लब " ज्योतिपुँज" का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेत्रदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। हम इससे किसी दृष्टिहीन के अँधेरे जीवन में रोशनी भर सकते हैं। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के अलावा शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति पूर्व विधायक टेक चंद शर्मा, शैलेन्द्र गौड़, निशान्त गौड़, डा. सुभाष गोयल, पवन अग्रवाल, सुभाष चंद बंसल, पुनीत भारद्धाज, एल पी सिंह, योगेश मंगला आदि मौजूद थे।
Comments