पॉलिथीन को ना , पेपर को हा, को लेकर नपा चेयरमैन द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

Khoji NCR
2022-07-19 11:01:40

पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पॉलिथीन पर रोक जरूरी है। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। सिंगल यूज प्लास्टिक से वातावरण दूषित होता है, पॉलिथीन के प्रयोग करने से भविष्य में काफी खतरा हमारे ल

ए बढ़ सकता है इसलिए सभी कपड़े के बने हुए ठेले का प्रयोग करें ऐसी बातें नगर पालिका के चेयरमैन मनीष जैन ने पॉलिथीन को ना, पेपर को हा, को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली। जिसमें नगर पार्षदों सहित नपा के कर्मचारियों ने भाग लिया। नपा चेयरमैन ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से वातावरण दूषित होने के साथ-साथ लगातार बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा 1 जुलाई से पूर्णतया पॉलिथीन पर पाबंदी लगा दी गई है । उन्होंने शहर के सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि शहर के सभी दुकानदार कृपया पॉलिथीन का प्रयोग ना करें। कपड़े वाले थैली का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आने वाले ग्राहकों को भी वह घर से कपड़े का थैला लाने की सलाह दें। पॉलिथीन के प्रयोग से वातावरण दूषित होता है। जो आने वाले भविष्य में भारी खतरे की निशानी हो सकता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा समय-समय पर पॉलिथीन को लेकर दुकानदारों के चालान काटे जा रहे हैं और भविष्य में और अधिक सख्ती दुकानदारों पर चालान को लेकर हो सकती हैं । इसीलिए सभी दुकानदार भाइयों से विनम्र निवेदन है कि वह सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन का पालन करें। इस मौके पर नपा पार्षद हसन मोहम्मद, धर्मपाल, इलियास मोहम्मद, हितेश, मुकेश शर्मा, तिलक सोनी, साकिर, जुनैद ठेकेदार सहित नपा के कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News