खोजी/नीलम कौर कालका। रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स की इंस्टॉलेशन सेरेमनी क्लासिक होटल पिंजौर में सम्पन्न हुई। इस वर्ष 2022-23 के लिए चुने प्रधान रोटेरियन दलजीत राय मेहरा को पूर्व रोटरी प्रधान रोटेरि
न शशिगुप्ता ने ऑफिशियली कार्यभार सौंपा। रोटेरियन दलजीत राय मेहरा राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन (रजि.), इकाई हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर पिछले 5 वर्षों से सामाजिक कार्यों में लिप्त है। मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.जी.ई रोटेरीयन अरूण मोंगिया ने रोटेरीयन दलजीत राय मेहरा को रोटरी कॉलर पहनाकर उन्हें शुभ कामनाएं दी व उनके साथ इस साल के सेक्रेटरी रोटेरीयन जीवन ज्योति को चार्टर देकर उनका कार्यभार सौंपा। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर गुरदीश भल्ला, भल्ला ईन्शोरेन्स एण्ड फाईनेन्स कम्पनी कालका के एम.डी और ज़ोन 3 के एजी रोटेरियन नवीन गुप्ता को विशेष तौर पर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत जे.बी.स्मार्ट किडस स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से की। कार्यक्रम में आए रोटेरीयन के सभी माता-पिता का गुलाब देकर स्वागत किया गया। समारोह में शहर के कई प्रसिद्ध लोगों ने पहुंचकर इस वर्ष की नई टीम का हौसला बढ़ाया व उन्हें शुभकामनाएं दी। पूर्व प्रधान रोटेरियन शशि गुप्ता ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट सभी के सामने रखी और सभी सदस्यों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। अंत में चार्टर मेंबर रोटेरियन सुनील कौशल ने सब का धन्यवाद किया। रोटरी कल्ब पिंजोर हिल्लज़ के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया व कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। रोटेरीयन राज कुमार शर्मा ने पूरी कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन करके सभी की प्रशंसा बटोरी। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की और से रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स के प्रधान पद पर चुने गए रोटेरीयन दलजीत राय मेहरा को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी गई है।
Comments