96 हजार 703 लोगों ने की सर्विलांस की अवधि पूर्ण

Khoji NCR
2020-12-29 10:36:59

हथीन/माथुर : सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप सिंधू ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर अब तक जिले में 1 लाख 21 हजार 789 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 96 हजार 703 लोगों ने अपनी सर्विलांस की अवधि पू

्ण कर ली है तथा शेष 25 हजार 86 लोग सर्विलांस पर हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में कोविड-19 के पॉजीटिव लोगों के संपर्क में आए 41 हजार 617 लोगों की पहचान की जा चुकी है। अब तक 14 हजार 296 लोगों को मनोवैज्ञानिक सेवाएं देकर कोरोना के प्रति उनके भय को कम किया गया है। सर्विलांस पर लिए गए कुल मामलों में 15 हजार 519 लोगों की पहचान आरोग्य सेतु एप के माध्यम से की गई। इस समय जिला के 10 व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों में दाखिल है। अब तक 1 लाख 22 हजार 110 लोगों के कोरोना के टेस्ट के सैंपल विभिन्न लैब में भेजे जा चुके है, जिनमें से 01 लाख 15 हजार 36 मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 4 हजार 355 मामले पॉजीटिव मिले हैं और 2719 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। जिला से सम्बंधित मामलों में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 4 हजार 301 कोविड-19 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है। उन्होंने बताया कि नागरिक हस्पताल में गर्भवती महिलाओं, आपातकाल में आने वाले सभी मरीजों की कोरोना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हैल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया की कहीं पर भी भीड़ दिखती है तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक-दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगों से कहा कि जब तक जरुरी न हो तब तक घर से न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे और मास्क पहनकर ही घर से निकलें।

Comments


Upcoming News