पीरामल फाऊंडेशन द्वारा नूह जिले के एफ०एल०एन , के ०आर०पी की क्षमता निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ।

Khoji NCR
2022-07-18 12:16:08

खोजी एनसीआर / साहून खांन 18 जुलाई दिन सोमवार को नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत , पीरामल फाऊंडेशन के द्वारा नूह जिले के सीनियर सेकेंडरी मॉडल संस्कृति स्कूल , न

ह में " निपुण भारत मिशन " के अंतर्गत जिले के प्राथमिक शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मकता के ऊपर प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर (के०आर०पी) के 'क्षमता निर्माण' , 'सरलीकरण कौशल' व 'माइक्रोसॉफ्ट काइजाला' के ऊपर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया , इस कार्यशाला में सभी खंडों से 15 मास्टर ट्रेनरों (के ०आर०पी) ने हिस्सा लिया , पीरामल फाऊंडेशन से प्रोग्राम लीडर चंदन वर्मा ने 'क्षमता निर्माण' व 'सरलीकरण कौशल' पर के०आर०पी से बात किया व प्रोग्राम लीडर अब्दुल कादिर ने 'माइक्रोसॉफ्ट काइजाला' की शिक्षक प्रशिक्षण में उपयोगिता विषय पर के०आर०पी से बातचीत की , वहीं गांधी फेलो दुर्गेश सिंह ने 'एफ०एल०एन प्रशिक्षण' को और प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित हो इसके लिए एक नई योजना पर चर्चा किया , वहीं इस कार्यशाला में जिला एफ०एल०एन समन्वयक कुसुम मालिक ने मास्टर ट्रेनरों से उनके अबतक के चुनौतियों पर बात किया तथा सभी के०आर०पी को इस बात का भरोसा दिलाया कि आपके अबतक के सभी समस्याओं को बहुत जल्द दूर कर दिया जायेगा , इस पूरे कार्यशाला में गांधी फेलो विकास किराड़ व श्रुति सतपथी ने के०आर०पी व पूरे टीम का विभिन्न क्रियाकलापों में प्रत्यक्ष सहयोग किया । Attachments area

Comments


Upcoming News