हथीन/माथुर : सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप सिंधू ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग जिले की सभी सीएचसी तथा पीएचसी के गांवों में प्रतिदिन कोरोना के लिए जाँच शिविर लगाए जा रहे है। उन्हो
ने बताया कि अभी तक लगभग 1500 शिविर लगाए जा चुके है। सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप सिंधू ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए जांच शिविर जारी रखें जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज पूरे पलवल जिले में 23 टीमों ने काम किया व 2400 लोगों के कोरोना जाँच के लिए सैंपल लिए गए। सिविल सर्जन ने बताया कि हर रोज 1000 से ज्यादा लोगों की कोरोना जाँच की जा रही है। लोगों को कोरोना जाँच कराने के लिए नजदीक सुविधा दी जा रही है। जाँच शिविर लगाने का मकसद यही है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं रहना चाहिए,जिसे कोरोना संक्रमण हो रखा हो और वह लोगों के बीच घूम रहा हो। उन्होंने कहा कि कोरोना को ख़त्म कराना है तो मास्क लगाकर घर से निकलना होगा व सैनिटाइजर का प्रयोग करना है। जांच शिविर में एंटीजन टेस्ट किट व आरटीपीसीआर से जाँच की जा रही है। डॉ. ब्रह्म दीप ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाये रखना भी जरुरी है और किसी को भी लक्षण दिखाई देते है तो अपनी नजदीकी सेंटर पर जा के तुरंत जाँच करवाए। सीएमओ ने कहा कि दिन प्रतिदिन कोरोना का प्रकोप बढने को देखते हुए जाँच शिविर जारी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जांच शिविर लगाने का मकसद है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति संक्रमित ना बचे जिसको कोरोना संक्रमण हो रखा हो और वो लोगों के बीच घूम रहा हो। लोगों को कोरोना जाँच कराने के लिए घर के नजदीक सुविधा दी जा रही है। सीएमओ ने कहा कि हमे कोरोना से डरना नहीं लडऩा है।
Comments