हथीन / माथुर : सावन के पहले सोमवार को हथीन सहित इलाके के विभिन्न मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने मंदिरों में भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। हथीन शहर के प्राचीन बांके बिहार
मंदिर के पुजारी पंडित भगवत स्वरूप उर्फ पप्पी ने बताया कि सावन के हर सोमवार का विशेष महत्व है। पुराणों के अनुसार महादेव को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना सर्वोत्तम माना गया है । उन्होंने बताया कि जो भक्त सावन सोमवार व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक और विधि-विधान अनुसार पूजा अर्चना करता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं । शहर के बांके बिहारी मंदिर , शिव मंदिर , कुटी मंदिर , देवी मंदिर , सत्यनारायण मंदिर , कुंडा मंदिर और माता वैष्णो देवी की गुफा वाला श्री राम मंदिर में सोमवार की सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की । हथीन शहर के अलावा आस-पास के गांवों के मंदिरों में भी भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की।
Comments