मुश्किल दिनों में साथ देने के लिए हार्दिक ने अपनों का जताया आभार, शेयर किया इंजरी से उबरने का वीडियो

Khoji NCR
2022-07-18 10:40:51

नई दिल्ली, इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर वनडे में अपने आलराउंडर प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को मैच और सीरीज जीताने वाले हार्दिक पांड्या ने एकबार फिर से अपने उन दिनों को याद किया था जब पीठ में च

ट के कारण उन्हें 7 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। हार्दिक ने मैनचेस्टर वनडे में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। 'प्लेयर आफ द सीरीज' हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में 24 रन देकर 4 विकेट झटके तो वहीं जब बल्लेबाजी में टीम 72 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर लड़खड़ा रही थी तब बल्ले से 71 रनों की तेज-तर्रार पारी खेल कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंग्लैंड दौर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक ने एक वीडियो शेयर करके उन लोगों का आभार जताया है जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में उनका साथ दिया। हार्दिक ने इंजरी का वीडियो साझा करते हुए उतार-चढ़ाव से भरे जीवन में अपने लोगों का साथ देने के लिए आभार जताया। हर सुबह उठकर जाने की ललक, मजबूत बनने की इच्छा और अपने देश के लिए खेलने की इच्छा के साथ हम उस परिस्थिति से निकले। उन लोगों का सदा आभार जो मेरे लिए खड़े रहे, मुझे प्रोत्साहित किया और मुझे राह दिखाई। हार्दिक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें, उनके इंजरी के दिनों से लेकर टीम इंडिया का नेतृत्व करने तक का सफर है। इस वीडियो में इंजरी से वापसी के लिए संघर्ष करते हार्दिक से लेकर आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व करने के बारे में दर्शाया गया है।

Comments


Upcoming News