वीडियो देख सिर चक्कर खा जाए, यासिर शाह ने श्रीलंका के खिलाफ स्पिन से दिलाई शेन वार्न की याद

Khoji NCR
2022-07-18 10:39:34

नई दिल्ली, पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेल रही है। पहले मैच के तीसरे दिन मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने अचानक से शेन वार्न की याद दिला दी

पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे दिन के खेल में एक ऐसा गेंद डाली जो वार्न के बॉल आफ सेंचुरी से मिलती जुलती थी। श्रीलंका की टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 222 रन पर पहली पारी सिमट गई। जवाब में 112 रन पर 8 विकेट गंवाने के बाद भी कप्तान बाबर आजम के शतक की बदौलत पाकिस्तान की टीम 218 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाबी पाई। मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान पाकिस्तानी स्पिनर यासिर की एक गेंद सोशल मीडिया पर छा गई। यासिर ने छोड़ा अब्दूल कादिर को पीछे श्रीलंका के खिलाफ यासिर ने पहली पारी में विकेट चटकाने के साथ ही खास रिकार्ड बनाया। 46वां टेस्ट खेल रहे इस स्पिनर ने अपना 237वां टेस्ट हासिल करने के साथ दिग्गज अब्दूल कादिल को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 236 विकेट अपने नाम किए थे। अब यासिर पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं। दानिश कनेरिया का नाम पहले नंबर पर है।

Comments


Upcoming News