एचटेट परीक्षा के सफल संचालन के लिए एडीसी ने अधिकारियों, शिक्षा विभाग तथा केन्द्र अधिक्षकों को दिए दिशा निर्देश

Khoji NCR
2020-12-29 10:34:40

हथीन/माथुर : अतिरिक्त उपायुक्त सतेन्द्र दूहन ने लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आगामी दो व तीन जनवरी, 2021 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक प

त्रता परीक्षा (एचटेट) परीक्षा के सफल संचालन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों, शिक्षा विभाग तथा केंद्र अधीक्षकों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ईमानदारी व सच्ची लगने से अपने कत्र्तव्यों का पालन करते हुए परीक्षा को सम्पन्न करवाएं। अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आगामी 2 व 3 जनवरी को आयोजित होने वाली एचटेट की परीक्षा के लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने एवं गुणात्मक सुधार के नकल रहित परीक्षा होनी चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध होने चाहिए। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास पहचान पत्र होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिाकरियों व कर्मचारियों के पास पहचान पत्र हो, जो उन्होंने अपने गले में पहन रखे हो। प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए धारा 144 लागू रहेगी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए है। इसके अलावा आयोजित परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकल रहित सम्पन्न करवाएं। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जाएंगे। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के किसी सदस्य के पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में जिला परिषद के सीईओ अमित कुमार, नगराधीश दिनेश, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह सहित जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक, स्कूल व कॉलेज प्राचार्य तथा सम्बंधित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News