हथीन में 202 नम्बरदारों को दिए गए स्मार्ट फोन-दिनेश कुमार नायब तहसीलदार

Khoji NCR
2022-07-11 11:54:50

बीडीपीओ आयोजित कार्यक्रम में नम्बरदारों को दिए गए 09 हजार रुपए के ई-कूपन हथीन/माथुर : सोमवार को हथीन में 202 नम्बरदारों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कार्यकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार आह

जा की अध्यक्षता में नंबरदारों को ई-कूपन वितरित किए गए। इस मौके पर डीआरओ सुशील कुमार व पटवारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार आहुजा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नम्बरदारों को 9 हजार रुपए की कीमत के स्मार्ट फोन देने की योजना बनाई है। योजना के अनुसार नम्बरदारों को 9 हजार रूपए का ई-कूपन दिया जा रहा है। इस कूपन से नम्बरदार मोबाइल की स्टॉल पर जाकर अपनी पसंद की कंपनी का स्मार्ट फोन ले सकते है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने से नम्बरदारों का कार्य आसान होगा और राजस्व विभाग के कार्य बेहत्तर ढंग से समय पर पूरे किए जा सकेंगे। आज हथीन व बहीन के 202 नम्बरदारों को यह ई-कूपन वितरित किए गए है। इस अवसर पर नम्बरदारों ने कहा कि सरकार ने नम्बरदारों के लिए स्मार्ट फोन देने की एक अच्छी योजना बनाई है। नम्बरदारों को स्मार्ट फोन मिलने से राजस्व विभाग से जुड़े हुए कार्य जिनमें, भूमि, फसलों का खराबा, जी.पी.एस. सुविधा के साथ फोटो लेने, सर्वर पर अपलोड करने व संदेश भेजने संबंधी कार्य अधिक सुगमता से हो पाएंगे।

Comments


Upcoming News