नूंह, 11 जुलाई : उपायुक्त अजय कुमार ने किसानों से आग्रह किया है कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली / 12वीं किश्त का लाभ पाने के लिये किसानों को तुरंत बैंक में जाकर अपना खाता आधार नंबर से लिंक कर
ायें तथा अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर उसका ई-केवाईसी भी अवश्य करवायें अन्यथा अगली आने वाली / 12वीं किश्त आपके खातें में नहीं आ पायेगी। सरकार द्वारा आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक व उसका ई-केवाईसी करवाने के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन किसान ने अपनी ई-केवाईसी करवाई हुई है वे अपना खाता संख्या जरूर अपडेट करवायें। किश्त न आने पर किसान स्वयं जिम्मेवार होगा। पी.एम.किसान सम्मान निधि का पूर्ण रूप से लाभ प्राप्त करने के लिए किसान भाई अपनी ई.के.वाई.सी. अवश्य करवायें।
Comments