सीएमओ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर लोगों को किया जागरुक : नूंह 11 जुलाई : विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार को परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन
डा. सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल मांडीखेड़ा में मनाया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. सर्वजीत थापर, डॉ अरविंद कुमार प्रवर चिकित्सा अधिकारी, डॉ पंकज, डॉ हेमंत आरएमओ व अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव ने बताया की प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है यह इसलिए मनाया जाता है की जिससे आम जन को यह जानकारी हो की विश्व में जनसंख्या प्रति वर्ष किस प्रकार से बढ़ रही है और इसके बढऩे से मानव को क्या क्या नुकसान है। यह हमारी जिम्मेवारी बनती है कि जनसंख्या को नियंत्रित रखा जाए ताकि जनसंख्या विस्फोट, घटते संसाधन, बेरोजगारी को नियंत्रित रखा जा सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस पर थीम परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय है इसलिए छोटा परिवार सुखी परिवार व बच्चों में कम से कम 3 वर्ष का अंतर अवश्य होना चाहिए जिससे मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ रहें जोड़ी जिम्मेदार जो प्लान करें परिवार का नारा आमजन को दिया। इस अवसर पर मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार राजीश, द्वितीय पुरस्कार संदीप, तृतीय पुरस्कार मकसूद अहमद को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Comments