नूंह 11 जुलाई : अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के वीसी रुम में जिला शिक्षुता कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने का
्यालय की क्षमता अनुसार शिक्षु नियुक्त करने आदेश दिए। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों में 188 शिक्षु कार्य कर रहे है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा द्वारा शिक्षु नियुक्त करने के लिए वर्ष 2021 का प्रथम शैडयूल जारी किया गया है, जिसके अनुसार सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कुल स्टाफ (नियमित/अनुबंध आधार) का 10 प्रतिशत शिक्षु लगाना जरूरी है। उन्होंने सभी सरकारी तथा प्राइवेट प्रतिष्ठानों को सरकारी निर्देशानुसार आईटीआई पास प्रशिक्षु लगाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़, कार्यकारी अभियंता डीएचवीबीएन कुलदीप अत्री, आईटीआई नूंह प्राचार्य सुधीर कुमार, आदि मौजूद रहे।
Comments